91 Club game से 3 साल की सजा और 1 करोड़ जुर्माना:
दोस्तों अब 91 क्लब गेम जैसे बेटिंग ऐप को खेलना और प्रमोशन करना आपके लिए बहुत भारी साबित हो सकता हैं। सरकार के नजर में आती ही या ऑनलाइन शिकायत होने पर अब आपको जेल और 1 करोड़ से 3 करोड़ तक जुर्माना होगा।
मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पेश किया बिल:
अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बिल पेश किया और जल्द ही राज्यसभा में भी पास हो जायेगा। वैष्णव ने बताया कि ऐसे ऑनलाइन ऐप जिसमें पैसे लगाएं जाते हैं और जुआ खेलने की लत लगाई जाती हैं, ऐसे ऐप बैन होने चाहिए। साफ़ साफ़ बात ये है कि जो भी ऑनलाइन बेटिंग ऐप है जिससे वित्तीय हानि होती हैं उसको रोका जाए और जो इसकी पालना नहीं करता है ओर फिर भी ऐसे ऐप से पैसे लगा कर गेम खेले जाते हैं या गेमिंग कंपनी प्रमोशन करती हैं उसको 3 करोड़ तक का भारी जुर्माना और 3 साल तक की सजा होगी। अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बताया कि कर्नाटक में 30 दिन के अंदर 31 युवाओं ने आत्महत्या की। युवा अपने सारे पैसे इन जैसे बेटिंग ऐप में गंवा बैठे ओर दिवालिया हो गए, कर्ज बढ़ने ओर घर पर कर्ज देने वाले आकर परेशान करते थे, इसीलिए निराश होकर आत्महत्या की।
आपके लिए सावधानी:
आपको ऐसे गेम से बचना चाहिए और ऐसे गेम की पहचान करनी चाहिए जिससे आप सावधान हों और इसको खेलने से आप बच सके। आपको पैसे लगा कर खेलने को कहां जायेगा और 91 क्लब 1 मिनट में पैसे डबल भी करती हैं जिसे आप अपने बैंक में विथड्रावल कर सकते हो। ये सच हैं कि पैसे 1 मिनट में डबल होते है, पर इससे आपको लालच आएगा और शुरू में आपको पैसे डबल करने का मौका देंगे, फिर आप हारते जाएंगे और अपने पैसे का नुकसान करते जाएंगे। ज्यादातर लोग लाखों करोड़ों का नुकसान इसीलिए कर देते हैं क्योंकि वो अपने हारे हुए पैसे वापस रिकवर करने के चक्कर में और हारते जाते हैं तथा दलदल में फंसते जाते हैं। इससे अच्छा आप इनसे बचे और अपनी जिंदगी ओर परिवार का एक बार जरूर सोचें।
ये हैं वो ऐप जिससे आपको बचना चाहिए 👇